देखिए Yuvraj ने Abhishek Sharma को कैसे जन्मदिन का तोहफ़ा दिया!
Abhishek Sharma (अभिषेक शर्मा) याद हैं ना। वही जिसने ज़िम्बाब्वे में धुआँधार सैकड़ा लगाया था। जिसने आईपीएल (IPL) में Sunrisers Hyderabad (सनराइजर्स हैदराबाद) के लिये पारी शुरुआत करते हुए ट्रैविस हेड को भी पीछे छोड़ दिया था। वही Abhishek Sharma (अभिषेक शर्मा) आज, यानी सितंबर 4 को 24 साल को हो गये। आज उनका जन्मदिन है। ऐसे में उनके कोच Yuvraj Singh (युवराज सिंह) ने उन्हें बधाई देते हुए एक पते का नुस्ख़ा दिया है। देखिए तो ज़रा युवराज ने अभिषेक से कहा है कि भाई छक्के मारो पर सिंगल भी लो। उन्होंने अभिषेक से कहा कि अपने से वादा करो कि तुम छक्के के साथ साथ सिंगल्स भी काफ़ी लोगे। सलाह है बेमिसाल: सिर्फ़ छक्के मार के आप बड़े बल्लेबाज़ नहीं बन सकते। उम्मीद करते हैं कि अभिषेक युवराज की इस सलाह की गाँठ बाँध लेंगे।